अजब गजबखेलदेश-विदेशबड़ी खबरलाइफ स्टाइल

भारत की स्टार धावक दुती चंद का खुलासा, समलैंगिक हैं

नई दिल्ली
भारत की स्टार धावक और 100मीटर दौड़ में नैशनल रेकॉर्ड होल्डर दुती चंदने अपने जीवनसाथी का खुलासा किया है। एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली दुती ने कहा कि वह अपने शहर की ही एक महिला मित्र के साथ रिलेशनशिप में हैं। दुती ओडिशा के चाका गोपालपुर गांव से आती हैं और जाजपुर जिले में उनके माता-पिता बुनकर हैं। भारत की यह स्टार स्प्रिंटर 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर दौड़ में हिस्सा लेती हैं।

दुती चंद ने अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा करते हुए कहा, ‘मैंने अपना हमसफर ढूंढ लिया है।’ दुती ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी को यह आजादी होनी चाहिए कि जिसके साथ भी वह रहना चाहते हैं वह अपना पार्टनर चुन सके।’ 

इस 23 वर्षीय धावक ने कहा, ‘मैंने हमेशा ही उन लोगों को सपॉर्ट किया है, जो समलैंगिक हैं। यह हर किसी कि व्यक्तिगत पसंद है। फिलहाल मेरा फोकस आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक खेलों पर हैं लेकिन भविष्य में मैं उसके (अपनी साथी) के साथ सेटल होना चाहूंगी।’

इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘आईपीसी की धारा 377 को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गैरअपराधिक करार देने के बाद उन्हें अपने संबंधों के बारे में खुलकर बोलने का विश्वास मिला है।’ दुती ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बतौर एक ऐथलीट किसी को भी मुझे लेकर अपनी राय बनाने का हक नहीं है, क्योंकि यह मेरा निर्णय है कि मैं उसके साथ हूं, जिसके साथ मैं रहना चाहती हूं। यह एक निजी निर्णय है, जिसका सम्मान होना चाहिए।’ 

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close