मुम्बई: मध्य मुंबई के माहिम में एक टैक्सी से बृहस्पतिवार को 2.99 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद गडनकुश ने बताया कि सुबह के शुरुआती घंटों के दौरान माहिम कॉजवे के पास जब्त की गई मुद्रा को कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद भेजा जाना था।
उन्होंने कहा कि उड़ान रद्द होने के कारण नकदी को दादर में दादासाहेब फाल्के रोड पर एक कार्यालय लाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की जांच करते समय टैक्सी को रोक दिया।
मिलिंद ने कहा कि विदेशी मुद्रा बरामद होने के बाद आयकर विभाग और चुनाव आयोग के अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या इस बात की पुष्टि हुई है कि मुद्रा का लोकसभा चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।
निरीक्षक ने कहा कि नकदी ले जा रहे टैक्सी चालक को पूछताछ के बाद जाने दिया गया। जांच के बाद मुद्रा को उसके मालिक को लौटा दिया जाएगा।