बड़ी खबरमध्यप्रदेश
मादा चीता ‘निर्भया’ हुई लापता, रेडियो कॉलर खराब होने से नहीं मिल रही लोकेशन
मध्यप्रदेश। कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में घूम रही मादा चीता ‘निर्भया’ को कोई अता पता नहीं है। उसका रेडियो कॉलर खराब हो जाने से वह राडार से बाहर हो गई है। रेडियो कॉलर की वजह से हुए इन्फेक्शन के कारण कूनो प्रबंधन खुले जंगल में घूम रहे चीतों को बाड़े में लाकर उनके रेडियो कॉलर निकालने में जुटा है।
कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को निर्भया का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। कूनो पार्क प्रबंधन कई दिनों से सर्चिंग ऑपरेशन चला रहा है। इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है। सर्च को तेज करने के लिए कूनो नेशनल पार्क में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करना शुरू किया है। इसके साथ ही पग मार्क की मदद भी ली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मादा चीता को कूनो की बाहरी सीमा पश्चिम मोरवान के जंगल में देखा गया है।