अहमदाबाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump) 25 फरवरी को दिल्ली की एक शाला में हैप्पीनेस क्लॉस में बच्चों से मुलाकात करेंगी। अब बताया जा रहा है कि उस शाला वाले कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है।
केंद्र के दबाव में लिया फैसला:
इसको लेकर आम आदमी पार्टी के एक जानकार सूत्र ने कहा कि ऐसा केंद्र सरकार के दबाव को लेकर किया गया है। अब सवाल तो ये भी उठता है कि डोनाल्ड ट्रंप ही कौन से सरकारी दौरे पर आ रहे हैं। उनका दौरा तो प्राइवेट बताया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम का नाम हटाना आखिर कहां तक जायज है।
गुजरात में करेंगे लैंडिंग:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विशेष विमान एयरफोर्स वन अहमदाबाद में लैंड करेगा। जहां उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर मौजूद रहेंगे। इसके बाद वहां से जुलूस निकालकर ट्रंप को मोटेरा स्टेडियम ले जाया जाएगा। जहां वे नमस्ते ट्रंप (Namaste Trump) कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे कुल 3 घंटे रुकेंगे। उसके बाद वे आगरा के लिए उड़ान भरेंगे।
कौन कौन से लोग होंगे शामिल:
इस दौरे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप बेटी इवांका (Ivanka) और दामाद जैरेड (Jared) शामिल होंगे। गुजरात से उड़ान भरने के बाद वे सीधे आगरा जाएंगे। जहां ये सभी लोग ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके बाद वे सीधे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी नहीं जाएंगे आगरा:
वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में उनके साथ ही 3 घंटे बिताएंगे। उसके बाद पता चला है कि वे उत्तर प्रदेश के आगरा नहीं जाएंगे। यहां डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पूरे शहर में मोदी ट्रंप और ट्रंप मेलानिया के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं।