
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 12 के फाइनल टिकट पक्का कर चुकी है. मुंबई इंडियंस 12 मई को 5वीं बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में दो-दो हाथ करने उतरेगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस 2010, 2013, 2015 और 2017 में फाइनल तक सफर तय कर चुकी है. जिसमें से 2010 के आईपीएल फाइनल को छोड़ दें तो बाकी तीन बार उसे खिताबी जीत हासिल हुई है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को मुंबई ने 4 विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
चेन्नई में खेले गए आईपीएल मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की चेन्नई के खिलाफ रणनीति 100 फीसदी सही साबित हुई है. आंकड़े इस हकीकत को बयां करते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ उसके घर (चेन्नई) में कुल 7 मैचों कप्तानी की है और सभी 7 मैचों में मुंबई को जीत हासिल हुई है.
चेन्नई स्थित चेपक स्टेडियम के नाम से मशहूर एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ चेन्नई ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है. दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में खेले गए कुल 6 मैचों में सभी में मुंबई ने चेन्नई को पटखनी दी है. अब देखने वाली बात यह है कि चेपक में मुंबई के खिलाफ चेन्नई का जीत का सूखा कब खत्म होता है.
सुपर किंग्स का रिकॉर्ड
चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है लेकिन जिन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, उसमें चेन्नई को हराने वाली टीम भी केवल मुंबई ही रही है. चेन्नई ने चेपक स्टेडियम में कुल 21 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 18 में उसे जीत हासिल हुई है. इसके अलावा 3 मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है और ये तीनों मैच चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ खेला है.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में कप्तान के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ खेले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. इसी के साथ रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ 9 मैचों में जीत के साथ सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. रोहित के अलावा टीम के कप्तान रहते हुए गौतम गंभीर और एडम गिलक्रिस्ट ने 6-6 बार, सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न ने 4-4 बार जीत दर्ज की है.