
रायपुर। अंबेडकर चौक में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जब एक मीडिया कर्मी की माइक आईडी जमीन में गिर गई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं उसे उठाकर माइक आईडी सौंपी और मजाकिया छत्तीसगढ़ी लहजे में कहा “मोर गोड़ में लागे हे बाबू”…
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अंदाज को लेकर एक अलग छवि बनाए हुए हैं। कभी वह गेड़ी पर चढ़कर गेड़ी खेलने लगते हैं,तो कभी वह भंवरा चलाने लगते हैं और उनके इस तरह के अंदाज को लोग काफी पसंद भी करते हैं। एक बार फिर से सीएम भूपेश बघेल ने अपने मोहब्बतिये अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है।