छत्तीसगढ़
VIDEO : गांव में घुसकर जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत
कांकेर। जिले के चारामा ब्लॉक के ग्राम जेपरा में एक बार फिर हाथियों के दल ने दस्तक दे दी है। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जेपरा में 22 से 25 की संख्या में पहुँचे हाथियों का दल सुबह 4 से 5 बजे के दौरान पेड़ो के डंगालो को तोड़ते हुए गांव में घुसे और कच्चे दिवालो को तोड़फोड़ की। साथ ही गेट और सटर को धक्का मारने से दोनों तेड़ा हो गया है। हाथियों ने आंतक मचाते हुए ग्रामीण भक्त प्रल्हाद यादव, गौतम राम सिन्हा, लखन वर्मा, भोला राम पटेल के घर के अंदर घुसकर नुकसान पहुंचाया है। गांव में हाथियों के घुसने से रात 1 से 5 बजे छत पर खड़े होकर ग्रामीण यह पूरा नजारा देखते रहे। घटना स्थल पर वन विभाग का टीम पहुंची जो सुबह होते ही हाथियों को जंगल की ओर जाने से वर्तमान स्थिति पता लगाने में जुटी हुई है।