छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबड़ी खबरयुथ अड्डा

केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौडा ने की कोरबा सिपेट की शुरूआत, छत्तीसगढ़ में बढेगें प्लास्टिक इंजीनियर

कोरबा। छत्तीसगढ़ में अब रायपुर के बाद अब कोरबा में भी सिपेट की सौगात मिली है। यहां पढ़ने वाले छात्र अब प्लास्टिक इंजीनियर बनकर निकलेंगे जिनके रोजगार की पूरी गारंटी संस्था की होगी। शुक्रवार को केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कोरबा के स्याहीमुडी स्थित केन्द्र की शुरूवात की। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ ही पूरे देश में ऐसा एक राज्य है जहां सिपेट की दो शाखाएं संचालित हैं।

शुक्रवार को सिपेट के छत्तीसगढ़ के दूसरे व देश के 33वें सेंटर के रूप में कोरबा में सिपेट केन्द्र की शुरूवात हुई। केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सदानंद गौडा ने इस केन्द्र की शुरूवात करते युवाओं से कहा कि सिपेट (सेंट्रल इंस्ट्टीटयूट ऑफ प्लास्टिक इजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी) संस्थान देश के आईआईटी जैसा ही संस्थान है।

इस संस्थान में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री कोर्स कराया जाएगा। देश और विदेश में सिपेट से जुड़े लोगों की भारी मांग है। छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जहां सिपेट की दो शाखाएं एक साथ अब कार्य करेंगी। 100 प्रतिशत रोजगार देने वाले सिपेट से लोग प्लास्टिक इंजीनियरिंग में अपना भविष्य संवार सकेंगे।

कोरबा में सीपेट की शुरुआत कौशल विकास पाठयक्रम से

कोरबा में सीपेट की शुरुआत कौशल विकास पाठयक्रम से की जाएगी। जहां 300 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षण की अवधि 4 से 6 माह है। पाठयक्रम में मशीन ऑपरेटर कोर्स, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग व एक्सट्रूशन प्रोसेस समेत 5 कोर्स शामिल हैं। 8वीं से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

अगस्त में 3 वर्ष अवधि वाले दो पाठयक्रमों की पढ़ाई शुरू होगी। इसमें डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी व डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी शामिल है। सभी पाठयक्रमों के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं। इसमें प्रवेश के लिए छात्रों को सीपेट जेईई परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

https://youtu.be/7owaUTUA_vw

सिपेट रायपुर ने पिछले दो वर्ष में 3000 युवाओं को रोजगार प्रदान किया है जबकि नक्सल क्षेत्र के 20 हजार युवाओं को मार्गदर्शन देने में भूमिका निभायी है। छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों में स्थापित प्लास्टिक उद्योगों में प्रशिक्षित युवाओं को प्लेसमेंट प्राप्त हो सके, यह कोशिश सी-पेट की होगी।

देश भर में संचालित सीपेट की 32 इकाईयां

यहां पर प्लास्टिक से संबंधित सभी तरह के कार्यों की प्रक्रिया को प्रवेश लेने वाले युवा बेहतर ढंग से सीख समझ सकेंगे। देश भर में संचालित सी-पेट की 32 इकाईयां लगातार युवाओं को कौशल विकास के मामले में दक्ष करने में लगी हुई है।

इस दौरान तकनीकी शिक्षामंत्री उमेश पटेल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी सिपेट की सराहना करते कहा कि एजुकेशन हब के लिए बने भवन का केन्द्रीय इंस्टीट्युट आने के बाद सदुपयोग हो सकेगा। वहीं उन्होने डीएमएफ से बने भवन के लिए आधी राशि केन्द्रीय मद से दिए जाने की मांग मंत्री सदानंद गौड़ा से की।

सिपेट के अधिकारियों की माने तो डिप्लोमा कोर्स के प्रारंभ होते ही छत्तीसगढ़ के 80 फीसदी युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा जबकि 20 फिसदी ऑल इंडिया बेस पर सेलेक्ट होंगे। सिपेट के कोरबा केन्द्र के शुभारंभ मौके पर तकनीकी व उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, कोरबा महापौर रेणु अग्रवाल सहित रामपुर विधायक ननकीराम कंवर व कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close