छत्तीसगढ़बड़ी खबर

तांदुला जलाशय में नाव पलटने से दो युवकों की डूबने से मौत, तीन लड़कों ने तैरकर बचाया जान

बालोद। जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत भिनपुरी के आश्रित ग्राम बंजारी से लगे तांदुला जलाशय के डुबान में नाव पलटने से एक नाविक सहित चार युवक डेम में डूब गए, जिसमें एक नावी सहित दी युवकों को बाहर निकाला गया, तो वही दो अब भी डैम में डूबे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग भिलाई से दो युवक देवनाथ सोनकर, परविंदर सिंह गिल पिकनिक मनाने आए हुए थे, तो वही क्षेत्र के दो युवक रिंकू साहू कसही, टिकेश्वर कुमार ग्राम रेंगाड़बरी भी दोनों दोस्त क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए हुए थे, इसी दौरान पिकनिक मनाने के बाद तांदुला जलाशय में मछली पकड़ने वाले बिसौहा राम निषाद के साथ उनके नाव में बैठ नावी और चार युवक डेम के पानी मे चले गए।

चश्मदीदों की माने तो डेम के दूसरे छोरे बने किले से घूम के वापसी के दौरान नाव अनबैलेंस होकर पलट गया, और चीखपुकार मंच गए, इसी दौरान नावी बिसौहा राम निषाद की लड़की टिकेश्वरी डेम के दूसरे छोर में झिटी बीनने का काम कर रही थी, तभी इस लड़की ने युवक को डूबते देख अपने नाव में बैठकर डूबते युवकों को बचाने डेम के पानी मे चली गई और दो युवकों को बचाकर सकुशल बाहर निकाल आए, तो वही दो युवक अभी तक पानी में डूबे हुए हैं।

घटना कल शाम 6 बजे के आसपास की है कल रात तक खोज बिन करने पर जब से लेकर काफी रात तक की गई। आठ के बाद अंधेरा होने के चलते रात्रि में युवकों की तलाश रोकनी पड़ी थी और सुबह से वापस पुलिस सहित मछुवारों की मदद से तलाश जी जा रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close