छत्तीसगढ़बड़ी खबर

वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स ने सुकमा में फंसे 78 मतदान कर्मियों को बाहर निकाला

खराब मौसम होने के कारण फंसे थे धुर नक्सलवाद प्रभावित गांवों में

सुकमा । जिले के धुर नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 38 मतदान केंद्रों के 78 कर्मचारियों (poll workers) को वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स (Air Force helicopters) की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इन सभी लोगों को वहां के बीएसएफ के कैंपों में रखा गया था। जैसे ही मौसम साफ हुआ वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स ने उड़ान भरी और इन सभी को वहां से बाहर निकाला गया। यह जानकारी बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने दी।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि 3 दिन से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (Naxalite affected villages) में फंसे 78 मतदान कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में अब भी 14 मतदान कर्मी सुरक्षा बलों के कैंपों (security forces camps,) में फंसे हुए थे,उन्हें आज बाहर निकाला लिया गया।

क्यों हुई बाहर निकालने में देरी

उन्होंने बताया कि इन मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से निकालने की योजना पहले से ही थी, परंतु बीते दो दिनों तक बस्तर में मौसम साफ नहीं था, इसलिए थोड़ी देर हुई। कल मौसम कुछ देर के लिए खुला। इस बीच करीब चार घंटे तक हेलिकॉप्टरों ने जंगल के कई फेरे लगाए और 78 कर्मचारियों को बाहर निकाला। शाम ढलने के बाद आॅपरेशन रोक दिया गया था। अब ज्यादा लोग बाकी नहीं हैं। जो अब भी अंदर हैं, वे सुरक्षाबलों के कैंपों में हैं और सुरक्षित हैं। इसके बाद आज एक बार फिर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और बाकी लोगों को भी वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close