
रायपुर। राजधानी रायपुर में आए दिन चाकूबाजी जैसे घटनाए हो रहीं हैं। इस घटनाओं पर रोक लगाने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं आज पुलिस ने ऑनलाइन आर्डर कर धारदार, बटनदार व घातक चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध जारी विशेष तस्दीकी अभियान के तहत कई तरह के चाकू की जब्त की गई।
शाॅपिंग साईट्स से ऑनलाइन बटनदार, धारदार, घातक चाकू/हथियार मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस द्वारा विशेष तस्दीकी अभियान चलाया जा रहा है। जहां आज रायपुर शहर में निवासरत विभिन्न व्यक्तियों द्वारा फ्लिप्कार्ट एवं स्नैपडील से ऑनलाइन आर्डर कर मंगाये गये बटनदार, धारदार, घातक व अन्य किस्म के चाकू जमा कराए गए।
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा इस तस्दीकी अभियान के तहत् अब तक अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 50 नग बटनदार, धारदार, घातक एवं अन्य किस्म के चाकू जमा कराये गये है।
इसके साथ ही जो लोग किचन या अन्य उपयोग के लिए चाकू खरीदे है उनसे इस संबंध में लिखित में जानकारी ली जा रहीं हैं। जिन लोगो द्वारा भी ऑनलाइन आर्डर कर चाकू मंगाये गये है ऐसे लोगों को समझाइश दी जा रहीं है। अवैध रूप से चाकू/घातक हथियार रखकर घुमते पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रायपुर पुलिस का धारदार व घातक हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा।