नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गईं है तो वहीं नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा कांग्रेस और योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया के कई नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. बीजेपी का दामन थामने वाले इन सभी नेताओं ने एक सुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराया. बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के युवा नेता और पूर्व डूसू प्रेसिडेंट जितेंद्र चौधरी ने आम आदमी पार्टी और उसके मुख्यमंत्री मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और कहा कि केजरीवाल की वजह से आम आदमी पार्टी में इतने भी लोग नहीं बचे जितने किसी छोटे से आतंकी संगठन में होते हैं.
’कांग्रेस में घुटन’
वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए आयुष चौधरी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस होती थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमें ऐसे नेता का नाम लेना पड़ता था जिससे हमारा मनोबल ही खत्म हो जाता था. पार्टी में शामिल अधिकांश युवा नेता उनका नाम नहीं लेना चाहते, लेकिन मजबूरी में उन्हें लेना पड़ता है.
इसके अलावा बीजेपी का दामन थामने वालों में स्वराज इंडिया के पूर्वांचल मोर्चा के हेमंत झा और महिला मोर्चा की सदस्य पुष्पा थीं. इन सब का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर वे सब बीजेपी में शामिल हुईं हैं.
दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीट पर चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान कराया जाएगा. पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पश्चिम दिल्ली पर पिछली बार 2014 में हुए चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी.