Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में सनसनीखेज मामला : महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या के शक में पड़ोसी युवक हिरासत में

 

हिमांशु पटेल, रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र से एक बार फिर सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाली 60 वर्षीय महिला पदमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। महिला का शव उसके घर के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में मिला है। मामले में पड़ोस के युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अकेली रहती थी महिला, सिलाई से चलाती थी गुजर-बसर

पदमा पिछले कुछ वर्षों से अपने घर में अकेली रह रही थी। पति की मौत के बाद वह सिलाई का काम कर अपने जीवन यापन कर रही थी। सोमवार रात को उसके घर से तेज आवाजें और बहस की आवाजें सुनाई दी थीं, जिसे पड़ोसियों ने सामान्य झगड़ा समझकर नजरअंदाज कर दिया।

 

आपत्तिजनक अवस्था में थी लाश

मंगलवार सुबह जब पदमा घर से बाहर नहीं निकली, तो पड़ोस की एक महिला उसे देखने पहुंची। तो पदमा की लाश घर के दरवाज़े पर ही मिली। महिला देख सन्न रह गई। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा जो आपत्तिजनक अवस्था में थी, शरीर पर चोटों के कई निशान थे और कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे हत्या से पहले मारपीट या यौन उत्पीड़न की आशंका जताई जा रही है।

फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी करवाई गई है। घर से महिला का मोबाइल और कुछ निजी सामान बरामद किया गया है, जिससे यह आशंका मजबूत हो रही है कि वारदात किसी जान-पहचान वाले ने ही अंजाम दी है।

 

पड़ोसी युवक पर शक, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

स्थानीय लोगों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर शक जताया है, जो अक्सर पदमा के घर आता-जाता रहता था। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। युवक की गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध रही हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।।

 

खरोरा थाना प्रभारी का बयान

खरोरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न केवल इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि अकेली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता पैदा करती है। खरोरा क्षेत्र में हाल के महीनों में इस तरह की आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस केस को प्राथमिकता पर सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close