छत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

मुख्यमंत्री भूपेश से अप्रवासी छत्तीसगढियों ने निवेश की जताई इच्छा

व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के सम्मान में दिया डिनर

सेन फ्रांसिस्को। अमेरिका प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अप्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। सेन फ्रांसिस्को में हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात में तमाम व्यवसाई मौजूद थे। इनमें बड़ी तादाद में छत्तीसगढ़ी लोग भी शामिल थे। छत्तीसगढ़ियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश में निवेश( investment)  की अपनी इच्छा जताई। इस दौरान अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ी व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला। उसने भी छत्तीसगढ में निवेश की इच्छा जाहिर की।

अप्रवासी छत्तीसगढियों में दिखा उत्साह:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर अप्रवासी छत्तीसगढियों (Immigrant Chhattisgarh) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन लोगों ने अपने सीएम का जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान बे एरिया के व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम बघेल के सम्मान में एक डिनर का आयोजन भी किया।

डिनर में ये लोग रहे मौजूद:

इस डिनर में बी.जे. अरुण (टाई प्रेसिडेंट), राजू इंदुकुरी (भारत में डेटा सेंटर कंपनी की इन्वेस्टर), जग कपूर (मैकलिन थ्री स्टार साइसोन रेस्टोरेन्ट के ओनर), नितिन मेहता, सर्वज्न द्विवेदी, सुशांत पटनायक, पल्लव शर्मा, हरसूल असनानी (अमेरिका में टेक महिंद्रा के हेड) आदि इन्वेस्टर शामिल रहे। इस दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में निवेश कर प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनने की इच्छा जाहिर की।

युवाओं को मिलेगा रोजगार:

अगर अमेरिकी उद्योगपति छत्तीसगढ में अपने संयंत्र लगाते हैं तो इससे हमारे प्रदेश के युवाओं को रोजगार (employment) मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। फिलहाल अभी ये दूर की कौड़ी लग रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि कितना निवेश छत्तीसगढ में आता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close