निर्धारित 5 ओवर में 63 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बनाए. इसके बाद बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. राजस्थान की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 11 रन और संजू सैमसन 28 रन बनाए. इसी के साथ राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉस के बाद बारिश होने के कारण मैच अपने समय पर शुरू नहीं हो सका. हालांकि, क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश बंद हो गई है और क्रीज से कवर हटा लिए गए हैं. अंपायर ने 11.05 बजे यह निर्णय लिया कि 5-5 ओवर का मैच खेला जाए.
टीमें…
राजस्थान : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशेन थॉमस, वरुण आरोन.
बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, नवदीप सैनी, कुलवंत खजरोलिया, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और गुरकीरत सिंह.