रविशंकर विश्विद्यालय के एम एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा 20 दिनों से लापता है। छात्रा के परिजन लगातार 20 दिनों से सरस्वती नगर थाने और SP ऑफिस के चक्कर काट काट कर परेशान हो गए लेकिन ना तो FIR दर्ज की गई और ना ही छात्रा की कोई जानकारी नहीं मिली।परिजन लगातार किसी अनहोनी की चिंता जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में छानबीन करते हुए उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक संदिग्ध के घर समेत बॉथरूम तक की भी तलाशी ली। लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब इस मामले में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सरस्वती नगर पुलिस थाने में धरने पर बैठ गईं है।, और युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की रहने वाली हेमलता वर्मा(25) पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट है। वो एमएससी फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है। 7 दिसंबर को उसकी घर में अंतिम बातचीत हुई थी। इसके बाद तीन दिनों तक उसका कोई कॉल नहीं आया। पिता भोजराम वर्मा को चिंता हुई तो वह यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। स्टाफ ने उन्हें बाहर बैठाया और हेमलता को बुलाने के लिए उसके कमरे पर गए।
लेकिन रूम पर ताला लगा हुआ था। हॉस्टल के एक कमरे में वो अकेले रहती थी। घरवालों को वार्डन से बातचीत में पता चला कि हेमलता अपनी मां का स्वास्थ्य खराब होना बताकर हॉस्टल से गई थी। हालांकि परिजनों का कहना है कि बाद में वार्डन अपनी बात से पलट गई। इसके बाद पिता भोजराम सरस्वती नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दी।
नौकरी के चलते मुंडन करवाने पर मजबूर बीएड सहायक शिक्षक