
कोरबा : जैव विविधता से समृद्ध कोरबा जिले में एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति के जीव की मौजूदगी ने लोगों को चौंका दिया है। कटघोरा वनमंडल के हरदी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुढाली में एक ग्रामीण की धान की कोठी में एशियन पाम सिवेट (कस्तूरी बिलाव) मादा अपने 5 बच्चों के साथ पाई गई। यह प्रजाति भारत सहित दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में पाई जाती है और धीरे-धीरे दुर्लभ होती जा रही है।
गांव के लोगों के लिए यह दृश्य आश्चर्य और डर का कारण बना, क्योंकि सिवेट मादा अपने बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान की तलाश में धान की कोठी में रह रही थी और उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं थी। घर मालिक केशव जायसवाल ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर योजनाबद्ध और बेहद संवेदनशील रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूरी सावधानी और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सिवेट मादा और उसके बच्चों को सुरक्षित पकड़ा गया, ताकि उन्हें कोई नुकसान या तनाव न हो।
बाद में मां सिवेट और उसके पांचों बच्चों को नजदीकी सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया, ताकि वे अपने प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र जीवन जी सकें। इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम की व्यापक प्रशंसा हो रही है।