
रायपुर। राहुल गांधी ने साइंस कॉलेज मैदान के मंच पर अपना भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लोकसभा सदन में भाषण को लेकर कहा कि हिंदुस्तान के सामने 2- 3 बहुत बड़ी चुनौतियां हैं. बीजेपी और उनकी विचारधारा हमारे प्यारे देश को खतरे की ओर ले जा रही है और राहुल गांधी ने कहा, कल पार्लियामेंट में ये समझाया और आज भी मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि खतरा किस बात का है. सबसे पहला भयंकर खतरा बीजेपी आज एक देश को 2 देशों में बांट रहा है.
दो नए देश बनाए जा रहे हैं. एक देश चुने हुए अरबपतियों का उस देश में हवाई जहाज, हाई टेक्नोलॉजी, धन, स्टॉक मार्केट का पैसा सहित उस देश में जो भी आप चाहते हैं. आप ले सकते हो और दूसरा देश हमारे प्यारे देशवासियों का करोड़ों लोगों का देश… एक अमीर देश 100 – 500 लोगों का और एक गरीब देश हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों का है. यह सोचते हैं दो देश बनाने से जो गरीबों का देश है, वो शांत बैठा रहेगा। वो सोचते हैं गरीबों में शक्ति नहीं है, सोचते हैं कि हिंदुस्तान का गरीब डरता है. मगर हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता है और अगर इस हिंदुस्तान को किसी ने यहां तक पहुंचाया है. जो ये बात करते रहते हैं कि 70 साल में क्या हुआ. अगर इस देश में प्रगति, तरक्की हुई है तो यह किसी पार्टी की देन नहीं है. यह हिंदुस्तान के किसान, मजूदरों, गरीब लोगों की देन है.
कोई जब सवाल पूछते हैं कि 70 साल में क्या हुआ तो हमारे किसानों का उनके माता-पिता का हमारे किसानो का हमारे कारीगरों का अपमान करते हैं. कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते हैं. बहुत कुछ हुआ, बहुत बदलाव आया, किसने किया हिन्दुस्तान की जनता ने अपना खून पसीना देकर बदलाव किया.
आज ये चाहते हैं की जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया उनको परे कर दिया जाए और 100 -200 लोगों को देश को पूरा का पूरा धन दे दिया जाए. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के 100 सबसे अमीर लोगों के पास हिंदुस्तान के 40% लोगों के पास से ज्यादा धन है. जितना धन 40% आबादी के पास है उतना धन आज के नरेंद्र मोदी सरकार के नीचे के 100 लोगों के पास है.
एक तरफ से लोग और दूसरी तरफ 40% हिंदुस्तान 40% लोग भूखे मरे रोजगार ढूंढते भटकते जाएं और नरेंद्र मोदी कि उद्योगपति देश के पूरा का पूरा धन अपनी जेब में डालें ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए और ऐसा हिंदुस्तान हम होने ही नहीं देंगे। अगर इस देश में प्रगति होगी, तो सब की प्रगति होगी। 2- 3 उद्योग पतियों की नहीं। यह उनमें और हम में फर्क है और आज छत्तीसगढ़ में हम बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. हमने आपसे पहले वादा किया था 2500 रूपए चाहे कुछ भी हो जाए, छत्तीसगढ़ के किसान को मिलेगा और हमने करके दिखाया है और चुनाव के समय हमने नेताओं से बात की थी और उनसे कहा था कि किसान के साथ हमारे प्यारे मजदूर भी काम करते हैं. अगर हम किसानों की मदद करते हैं तो हमें छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूरों की भी मदद करनी पड़ेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायपुर आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. राजधानी रायपुर आते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं राहुल गांधी कार्यक्रम स्थल साइंस मैदान में पहुंचे हुए हैं। यहां पर उनके द्वारा भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, सेवाग्राम का भूमिपूजन और राजीव युवा मितान की पहली किस्त के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.