big breakingचुनावछत्तीसगढ़
CG Breaking : सिटी सेंटर मॉल में हुई बच्ची की मौत पर सीएम साय ने लिया संज्ञान, सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…

रायपुर. राजधानी के शॉपिंग मॉल में हुए हादसे में एक साले के मासूम राजवीर की दुःखद मृत्यु के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल के लिए निर्देश दिया है. अब प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल और ऐसे सार्वजनिक स्थानों के सुरक्षा उपकरणों समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच होगी. इसकी जानकारी सीएम ने X के माध्यम से दी है.
https://x.com/vishnudsai/status/1770750830087401483?s=20
बता दें कि बीते 19 मार्च को एक परिवार सिटी सेंटर मॉल में दूसरे माले से तीसरे माले में जाने के लिए स्केलेटर में चढ़ रहा था. इसी दौरान एक साल का मासूम युवक के हाथ से छूट गया और वह नीचे जा गिरा. बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
एक्सपर्ट से सुनिए , होली में कैसे करें स्किन और बालों की केयर