प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से फूलोबाई को मिला पक्का घर, संघर्षों को मिली नई दिशा

जशपुर : जिले के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की महिला श्रीमती फूलोबाई को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला है। यह घर न केवल उनके वर्षों पुराने संघर्ष का सुखद अंत है, बल्कि एक आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन की नई शुरुआत भी है।
बरसात में टपकती छत से अब पक्के घर की राहत तक
फूलोबाई, जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंड्रापाठ की निवासी हैं। अब से पहले तक उन्होंने कच्चे मकान में बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजारा था — बरसात में टपकती छत, जहरीले जीवों का डर और असुरक्षित माहौल उनकी दिनचर्या का हिस्सा था।
READ MORE : CG में दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत, थककर कर रहे थे आराम, दो की हालत गंभीर
भावुक स्वर में फूलोबाई ने कहा,
“बरसात में जब छत टपकती थी, तो सारी रात जागते कटती थी। अब मैं पहली बार चैन से सो पाती हूँ। यह सिर्फ घर नहीं, मेरे सपनों का महल है।”
सम्मानजनक जीवन की ओर एक कदम
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का उद्देश्य देश की विशेष पिछड़ी जनजातियों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत अब तक कई परिवारों को पक्के मकान का लाभ मिला है, जिससे वे सामाजिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।
फूलोबाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“यह घर मेरे लिए सिर्फ छत नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”