गीदम के पनेड़ा स्टेडियम में स्वर्गीय बलीराम कश्यप ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
गीदम : गीदम के पनेड़ा स्टेडियम में स्वर्गीय बलीराम कश्यप ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग मुख्य अतिथि व चैतराम अटामि ने अध्यक्षता की.श्रीमती कमला नाग ने कहा कि दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन कर ओर अच्छे खेल का परिचय दे.चेयतराम अटामि ने कहा कि गीदम का क्रिकेट का आयोजन बहुत पुराना है यहाँ के खेल से बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी निकले है
इस प्रकार के आयोजन से आगे भी अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे
दोनों अतिथियों ने भैरमगढ़ व जिला यूथ क्लब के खिलाड़ियों से परिचय लिया यूथ क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 163 रन 7 विकेट नुकशान पर जिसमे निखिल 63 शानू 36 रन ओर श्याम नारयण ने 28 रन बनाए अपने टीम के लिये भैरमगढ़ के बॉलर में सुरेश नाग 3 विकेट लिया ओर 2 विकेट रन आउट हुए 163 रन का पीछा करने उतरी भैरमगढ़ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन ही बना पाई 27 रन मनीष ओर 18 रन सुरेश 15 रन रमाकान्त ने बनाया राहुल ने 2 विकेट किशोर ने 2 विकेट लिया जिला यूथ क्लब ने 20 रन से भैरमगढ़ को हराया
कार्यक्रम में मनीष सुराना जिला पंचायत उपाध्यक्ष गीदम क्लब के अध्यक्ष दीपक बाजपाई कुणाल ठाकुर जिला महामंत्री युवा मोर्चा व क्लब के सदस्य रजनीश ओसवाल रमेश देवांगन गोपेश राव अजय अवस्थी रितेश शर्मा श्रीकांत राव नितिन विश्वकर्मा शुनिल गोलेछा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे