मुंगेली : शिक्षकों की कमी और अव्यवस्था को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, उच्च शिक्षा सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

मुंगेली : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध मुंगेली जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने शनिवार को एसएनजी कॉलेज मुंगेली परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने पढ़ाई की बदहाल स्थिति, शिक्षकों की कमी और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी नाराजगी जताई और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की।
छात्रों की प्रमुख मांगें:
- शिक्षकों की भारी कमी को दूर कर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति
- प्राचार्य और अन्य स्टाफ की नियुक्ति
- कॉलेजों में गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था
- मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना
कुलपति और कुलसचिव की भूमिका की जांच की मांग
छात्रों ने हाल ही में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर हुई भर्ती प्रक्रियाओं में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति डीएन वाजपेयी और कुलसचिव शैलेंद्र दुबे की भूमिका की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर नियमों की अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
विरोध प्रदर्शन के बाद मुंगेली की अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि सुशासन तिहार के तहत उनकी मांगों को संबंधित विभाग तक पहुँचाया जाएगा और समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह विरोध प्रदर्शन उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार और जवाबदेही की मांग को लेकर छात्रों की बढ़ती जागरूकता और सक्रियता का प्रतीक बनकर सामने आया है।