
धमतरी : शहर से सटे ग्राम पंचायत रुद्री में पीलिया ने विकराल रूप ले लिया है। पिछले एक महीने से यह बीमारी लगातार फैल रही है और अब तक दर्जनभर से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के मुताबिक, गांव की शुद्ध पेयजल टंकी के पास स्थित नाले में भारी गंदगी जमा हो गई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वही अशुद्ध पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसी दूषित पानी के सेवन को पीलिया फैलने का प्रमुख कारण माना जा रहा है। एक स्थानीय महिला का कहना है कि अब गांव के लगभग हर घर में कोई न कोई सदस्य इस बीमारी से पीड़ित है।\
READ MORE : CG में शिक्षक को सूदखोरी के जाल में फंसाकर 40 लाख वसूले, महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
कई लोगों ने शासकीय अस्पतालों में इलाज कराया है, जबकि कुछ ने निजी अस्पतालों का सहारा लिया है। बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गांव की पानी टंकी और घरों तक पहुंच रहे पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि पानी में बैक्टीरिया या कोई अन्य विषाणु मौजूद है या नहीं, जो इस बीमारी की वजह बन रहा है।
READ MORE : CG NEWS : नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, हसदेव बैराज में कूदता नजर आया, वीडियो वायरल
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उबला हुआ पानी पीने, साफ-सफाई बनाए रखने और संक्रमित व्यक्तियों से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। विभाग की टीम गांव में लगातार निगरानी रख रही है और हालात पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।