Advertisement
छत्तीसगढ़

CG NEWS : नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, हसदेव बैराज में कूदता नजर आया, वीडियो वायरल

कोरबा : शहर में एक युवक ने नशे की हालत में हसदेव बैराज से छलांग लगाकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर डाला। यह पूरी घटना वहां मौजूद राहगीरों ने देखी, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। युवक को पानी में कूदते देख लोगों की सांसें अटक गईं, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि वह तैराकी में माहिर है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका नहीं रही।

राहगीरों की लगी भीड़

घटना दर्री क्षेत्र के हसदेव बैराज की है। जैसे ही युवक ने बैराज में छलांग लगाई, वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बैराज में तैरते हुए नजर आ रहा है।

READ MORE : CG CRIME : फर्जी खनिज अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से वसूली की कोशिश, दो युवक गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अक्सर बैराज क्षेत्र में घूमता है और तैराकी में काफी निपुण है। हालांकि, नशे की हालत में इस तरह की हरकत से किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, और युवक की पहचान तथा उसके ड्रामा के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

दर्री पुलिस ने बताया कि वीडियो की पुष्टि के बाद युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक नशे की हालत में बैराज में क्यों कूदा और क्या उसके खिलाफ कोई पूर्व रिकॉर्ड है।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close