छत्तीसगढ़बड़ी खबर

पुलिस की क्लास में कभी उठक-बैठक तो कभी बनना पड़ता है मुर्गा…

समझाइश नहीं मानने वाले दो दुकानदारों को भेजा जेल

रायगढ से आलोक पाण्डेय की रिपोर्ट

रायगढ़-। लॉक डाउन (lock down ) का पालन नहीं करने वाले लोगों पर अब सख्ती बरती जा रही है। रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने कल ही स्पष्ट कर दिया था। जो लॉक डाउन का पालन नहीं करेगा,उसे पुलिस ( police)  सख्ती से पालन करवाएगी।

फुलफार्म में दिखी पुलिस

शनिवार को सुबह से ही पुलिस ने अकारण घूम रहे लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया और उन्हें समझाईश भी दी गई। सुबह से ही एडिशनल एसपी (ASP ) अभिषेक वर्मा और टीआई एस. एन. सिंह फुलफार्म में थे।

प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत

बता दें की 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन (Administration )  ने पूरी ऊर्जा झोंक दी है।  कुछ लोग ऐसे हैं जो मामले की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं। और अनावश्यक घरों से निकल कर पुलिस की सारी मेहनत पर पानी फेर रहें हैं। इधर एसपी संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस की पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। और अपने परिवार वालों से दूर रहकर कोरोना ( corona virus)  जैसे खतरनाक वायरस से लोगों को बचाने का काम कर रही है।

दुकानदारों को लिया हिरासत में

उल्लेखनीय है की इसी कड़ी में आज सत्तीगुड़ी चौक में जब एएसपी और टीआई पहुंचे तो लॉक डाउन में ही चश्मे और बेल्ट की दो दुकानें खुली हुई थी। जब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो दोनों ही दुकानदारों ने पुलिस के साथ ही बदतमीजी शुरू कर दी। जिस पर कोतवाली टीआई ने दोनों ही दुकानदारों शौकत अली अन्सारी(महौदापारा)और मोहमद्दीन(बांजीनपाली)पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया और दोनो को हिरासत (custody)  में ले लिया है।जानकारी मिल रही है की दोनो ही आरोपियों को जेल ( jail)  भेज दिया गया है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close