
नई दिल्ली : मंगलवार को कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी के भाव हरे निशान पर ट्रेड करते नजर आए।
एमसीएक्स पर सोना 93,275 रुपये प्रति 10 ग्राम
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स (MCX) पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.40% यानी 374 रुपये की तेजी के साथ 93,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। यह निवेशकों के लिए एक मजबूत संकेत माना जा रहा है कि बाजार में कीमती धातुओं की मांग बनी हुई है।
चांदी में 1,505 रुपये की तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी एमसीएक्स पर 1.58% यानी 1,505 रुपये की बढ़त के साथ 96,849 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती नजर आई।
वैश्विक बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (COMEX) पर भी सोना मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। मंगलवार सुबह सोना 0.41% यानी 13.10 डॉलर की बढ़त के साथ 3241.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.15% या 4.93 डॉलर की तेजी के साथ 3241.32 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
चांदी के वैश्विक भाव में भी तेजी
कॉमेक्स पर चांदी 1.67% यानी 0.55 डॉलर की तेजी के साथ 33.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 1.39% या 0.45 डॉलर बढ़कर 33.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, डॉलर में उतार-चढ़ाव और केंद्रीय बैंकों की नीतियों के चलते निवेशक फिर से सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने-चांदी की कीमतों को समर्थन मिल रहा है।