
सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में आज एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक लगभग 28 साल का नर हाथी जंगल के समीप दरहोरा गांव के पास विचरण कर रहा था. जहां गांव से गुजरे 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया. वही हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस मामले की सूचना मिलते ही जिले के डीएफओ समेत वन अमला मौके पर पहुच जांच में जुटा हुआ है.