छत्तीसगढ़
राजनांदगांव में वनाधिकार-जलाधिकार काे लेकर किसानाें का प्रदर्शन
राजनांदगांव : अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे किसान इस बार वन अधिकार और जल अधिकार काे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय में हजाराें किसान जुटे हुए हैं जहाँ किसान अपना राशन पानी लेकर सुबह से कलेक्टोरेट के सामने डटे हैं।
सभा लेकर अपनी बात रख रहे जिले के किसान नेता। लाेकसभा चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन से दाेनाें प्रमुख दलाें की परेशानी बढ़ने की आशंका हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ खुलकर किया था किसानाें ने काम।