छत्तीसगढ़
सीएम का ऐलान : सीएमडीसी को दिए जाने के बाद रेत की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी,खदान पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
रायपुर: सीएम भुपेश बघेल ने राज्य विधानसभा में एलान किया है कि राज्य में रेत की खदानों के सीएमडीसी को दिए जाने के बाद रेत की कीमतों में किसी प्रकार की बृद्धि नही होगी। छत्तीसगढ जनता कांग्रेस विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के प्रश्न के जवाब में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ना केवल रेत के अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए सभी उपाय करेगी और इसके लिए खदान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
सीएम ने यह भी कहा कि सरकार रेत खनन में पर्यावरण को कोई हानि ना हो इसका भी ध्यान रखेगी।