नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए छठी लिस्ट जारी करते हुए 47 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस तरह अब तक कुल 297 सीटों पर बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। इसके अलावा कर्नाटक की मांड्या सीट पर पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार सुमन लता को समर्थन का ऐलान किया है, यह सीट जेडीएस का गढ़ मानी जाती है।
जयंत सिन्हा को हजारीबाग, श्रीपद नाइक को नॉर्थ गोवा, नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना, अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा खूंटी से अर्जुन मुंडा, गोड्डा से निशिकांत दुबे, वडोदरा से रंजन बेन भट्ट को टिकट दिया गया है। शिमला में इस बार बीजेपी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर सुरेश कश्यप पर दांव खेला है।