
नेपाल में दर्दनाक हादसा हो गया है, जहाँ एक तेज रफ़्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना नेपाल के बागमती प्रांत में बुधवार को हुई।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब काठमांडू से पोखरा जा रही बस बागमती प्रांत के धाडिंग जिले के चालीसे इलाके में अनियंत्रित होकर त्रिशूल नदी में गिर गई। दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है तथा 15 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
Advertisement