एंड्रॉयड Q: अपने फोन में डाउनलोड करें एंड्रॉयड का नया वर्जन
नई दिल्ली: गूगल का एंड्रॉयड Q अपकमिंग अगला ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे इसी साल डेवलपर बीटा 1 के रुप में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं है नॉन डेवलपर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने फोन में नहीं इंस्टॉल कर सकते हैं. ये ओएस कई नए फीचर के साथ आता है जिसमें डार्क मोड, प्राइवेसी और कई दूसरे नए फीचर्स दिए गए हैं.
एंड्रॉयड बीटा वर्जन की अगर बात करें तो इसे सबसे पहले गूगल के खुद के फोन में दिया जाएगा जो पिक्सल डिवाइस है. वहीं एंड्रॉयड Q बीटा 1 को भी पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध करवाया जाएगा. लेकिन इस बार नया ये होगा कि गूगल इसे पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन्स में भी शामिल करेगा. तो वहीं बीटा टेस्टिंग को पिक्सल 2, पिक्सल 2XL, पिक्सल 3, पिक्सल 3XL स्मार्टफोन्स. तो अगर आपके पास ये 6 हैंडसेट में से कोई भी फोन है तो आप आसानी से एंड्रॉयड Q अपने फोन में ले सकते हैं.
लेकिन कुछ भी करने से पहले अपने डेटा का बैकअप जरूर रख लें. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने फोन में ये कैसे इंस्टॉल और डाउनलोड कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको google.com/android/beta पर जाना होगा और अपने पिक्सल स्मार्टफोन को एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करना होगा.
2. एक बार एनरोल पर पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा जहां ये कहा जाएगा कि आपका सिस्टम अपडेटा के लिए तैयार है.
3. इसके बाद आपके पास इंस्टॉल का ऑप्शन आएगा. जहां आपको अपने हैंडसेट रिस्टार्ट करना होगा. इसके बाद आपके पास एंड्रॉयड Q बीटा आ जाएगा. अगर आपको चेक करना है कि आपका फोन बीटा वर्जन पर चल रहा है तो आप सेटिंग्स में जाकर, एंड्रॉयड फोन, बिल्ड नंबर और फिर चेक बिल्ड नंबर स्टैट्स विद QPP कर सकते हैं.
वहीं आप अगर वापस अपने वर्जन में आना चाहते हैं तो आप आसानी से बीटा वेबसाइट पर जाकर ऑप्ट ऑउट ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास अगले 24 घंटों के दौरान एक अपडेट आएगा. इसके बाद आपका डिवाइस रिस्टार्ट होगा.