बेंगलुरू: बेंगलुरू में चल रहे एयर शो (एयरो इंडिया 2019) के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. इस दुर्घटना में करीब 100 गाड़ियां जलकर खाक हो गई. आग के बाद काला धुंआ दूर-दूर तक देखा गया.
आग पहले घास में लगी थी जो धीरे-धीरे कार पार्किंग तक पहुंच गई. तेज हवा चलने की वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. जहां आग लगी है वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर रनवे है. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, आग में 80 से 100 गाड़ियां जल गई.
आपको बता दें कि एयर शो शुरू होने से एक दिन पहले 19 फरवरी को दो सूर्य किरण विमानों की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक पायलट शाहिल गांधी की मौत हो गई थी. दोनों विमान एयर शो ‘एयरो इंडिया 2019’ के लिए अभ्यास कर रहे थे.