छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीते 9 महीने में दो बड़े चुनाव हार चुकी है। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती देने की कोशिश जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने तीनों सह प्रभारियों एस.ए. सम्पत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ को जिला और विधानसभावार जिम्मेदारी सौंप दी है।
दरअसल बीते सोमवार प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने प्रभारी सचिवों को जिम्मेदारी देने की बात कही थी। वही इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। ये तीनो सह प्रभारी जमीनी फीडबैक इकट्ठा करें और वह संगठन को सौंपे। फीडबैक का असर नियुक्तियों पर भी पड़ेगा।
जिम्मेदारी देते हुए उन्होंने एस.ए सम्पत कुमार को 31 विधानसभा और 17 जिले का प्रभार सौंपा है
।
वही जरिता लैतफलांग को 28 विधानसभा और 13 जिलों का जिम्मा सौंपा गया है
विजय जांगिड़ को 31 विधानसभा और 11 जिलों का जिम्मा दिया गया है।