
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही फुफेरे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा सूर्या चौक में सोमवार रात प्रकाश ठाकुर उर्फ और उसके भाई प्रदीप सिंह ठाकुर के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद प्रदीप ने प्रकाश के सिर पर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने कुछ देर में अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सरकंडा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।