छत्तीसगढ़
मजबूर गांव वालों ने तिरपाल लगाकर किया मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार….
छत्तीसगढ़ के पंडरिया जिले के बिपतपुर गॉव से एक ऐसा वीडिओ सामने आया है, जो सिस्टम की पोल खोलता नजर आ रहा है, दरअसल इस गांव में न पक्के छत वाला कोई छायादार मुक्तिधाम नहीं होने की वजह से गांव वालों को अंतिम संस्कार कार्यक्रम में काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है, और इस वीडियों में भी बरसते पानी में ग्रामीणों को तिरपाल लगाकर मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है, जिसका वीडियो सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…
स्वास्थ्य मंत्री के जीवन के अनछुए पहलू ,देखिये एक ख़ास मुलाकात, श्याम बिहारी जायसवाल के साथ..