सीएम योगी ने गोरखपुर में रचा इतिहास, यूपी में फिर से बहुमत का जलवा बरकरार…

नई दिल्ली| यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी अभी तक के रुझानों में 274 सीटों से बढ़त बनाई हुई है. वहीं CM योगी आदित्यनाथ की बात करें तो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक नया इतिहास भी बना रहें है. फ़िलहाल अभी भी चुनाव (UP Election Result) के नतीजे आने जारी हैं। जारी रूझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 274 सीटों में आगे चल रही है। वहीं, भाजपा उम्मीदवारों ने 21 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ ने भारी मतों से जीत दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगभग 1 लाख वोटों से जीत दर्ज की है। सीएम योगी की जीत की खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा कार्यालय के बाहर इस बार होली और दिवाली एक साथ मना रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उम्मीदें परवान न चढ़ने की मायूसी समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर देखने को मिली। यहां मतगणना एक्सप्रेस पर लगी भारी भरकम एलईडी टीवी बंद थी। चुनाव के कारण जहां कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटता था, वहां कुल जमा मुठ्ठी भर कार्यकर्ता ही थे। वह अपने मोबाइल फोन पर रिजल्ट देखने में जुटे थे। समर्थक रह-रहकर जय-जय अखिलेश के नारे लगा रहे थे, मगर हार का मलाल चेहरे पर झलक रहा था।