कोयला घोटाला मांमले में शिवशंकर नाग और लक्ष्मीकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 2 साल से थे जेल में बंद …
छत्तीसगढ़ कोल लेवी केस के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दो आरोपी शिवशंकर नाग और लक्ष्मीकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि दोनों का जेल से निकलना अभी मुश्किल है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपियों को ED से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिली है।
4 अक्टूबर को जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की खंडपीठ में इसकी सुनवाई हुई है। कोल लेवी केस के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने लक्ष्मीकांत तिवारी और शिवशंकर नाग को गिरफ्तार किया था। लक्ष्मीकांत तिवारी करीब 2 साल और शिवशंकर करीब 22 महीने से जेल में बंद हैं।
दरअसल, ED में दर्ज केस में दोनों आरोपियों तो जमानत मिली है। दोनों के खिलाफ ACB-EOW ने भी FIR दर्ज है। EOW कोर्ट में मामला चल रहा है। दोनों न्यायिक रिमांड पर जेल में है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी उनका जेल से बाहर आना आसान नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने ED की ओर से दर्ज कोल घोटाले केस में लंबे समय से कोई डेवलपमेंट नहीं होने और दोनों के जेल में बंद रहने के कारण कहा कि, यह आर्टिकल 21 के तहत व्यक्तिगत स्वतंत्रता के उनके अधिकार का उल्लंघन करता है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी।