
रायपुर- राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक ने तबादले को लेकर एक अच्छी पहल की शुरुआत की है.पुलिस विभाग में रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को सुविधा देने के लिए उनके मन मुताबिक थाना चुनने का मौका दिया है. जिसके लिए एसपी अग्रवाल ने जवानों से आवेदन मंगाए है. इस आवेदन में एसपी अग्रवाल ने 5 कॉलम रखे. जिसमें जवानों को अपनी पसंद के पांच अलग-अलग थानों का नाम फॉर्म में दर्ज करना है. इन्हीं पांचों में से एक थाने पर जवान की पोस्टिंग कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने आईजी और एसपी की कॉन्फ्रेंस ली थी.जिसमें सीएम बघेल ने लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होने से नाराजगी जाहिर की थी और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढाई साल से अधिक एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाए.
नियम और शर्तें हैं के साथ शुरू की जा रही है पहल..जहाँ यदि ढाई साल से अधिक समय तक कोई पुलिसकर्मी जिले के किसी थाने में पदस्थ है तो उन्हें आवेदन भरना अनिवार्य होगा. जवानों को इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है कि वह जिन पांच थानों का नाम फॉर्म में भर रहे हैं, वह इससे पहले उस थाना क्षेत्र में पदस्थ न रहे हों. साथ ही उस जवान का गृह थाना क्षेत्र भी ना हो. इन्हीं शर्तों के मुताबिक पुलिस कर्मियों को आवेदन भरने होंगे.
वही रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से थानों में कई अधिकारी कर्मचारी पदस्थ थे. उनका तबादला करना था. क्राइटेरिया में जो जवान आ रहे हैं, उनसे आवेदन मंगाया गया और उस आवेदन में 5 ऑप्शन शामिल किया गया. उस काम में जवान अपनी पसंद का थाना भर सकते हैं. मेरी कोशिश रही कि ज्यादातर जवानों को उनके मन मुताबिक जगहों पर पोस्टिंग मिले. इसी तारतम्य में करीब 80 फ़ीसदी जवानों को उनके मन मुताबिक पोस्टिंग दी गई है. आगे भी इसी तरह तबादला किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस अधीक्षक ने और भी आवेदन मंगाए हैं. इसी आवेदन के मुताबिक आगे भी जवानों का तबादला किया जाएगा, ताकि जवानों को अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ ही परिवार को संभालने में भी सहूलियत मिले.