#Pulwama : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र बसीम हिलाल पर केस दर्ज, ट्विटर पर लिखा था ‘हाउज द् जैश, ग्रेट सर’
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद ट्विटर पर ‘हाउज द जैश’ ग्रेट सर पोस्ट करने वाले बसीम हिलाल के खिलाफ गोविंद वल्लभ पंथ ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई है।ट्विटर पर बसीम हिलाल को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र बताया गया है। खुफिया विभाग और पुलिस जांच में जुटी है। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने छात्र वसीम को निलंबित कर दिया है। वो एमएससी के मैथमैटिक्स का छात्र है।
पुलवामा में हुए हमले के बाद एएमयू के एक कथित कश्मीरी छात्र ने हमले पर खुशी जाहिर कर सनसनी मचा दी। उसने ट्विटर एकाउंट पर ‘हाउज द् जैश, ग्रेट सर’ लिखकर इस मामले में बवाल खड़ा कर दिया। कथित छात्र की प्रोफाइल के अनुसार उसका नाम बसीम हिलाल है और वह एएमयू का गणित विभाग का छात्र है। इस मामले ने देर रात को तूल पकड़ लिया। हालांकि छात्र ने थोड़ी ही देर बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया।