प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मै भी चौकीदार’ अभियान के तहत देश भर में लोगों को संबोधित किया

दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान के तहत समर्थकों को व पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को नमो एप के जरिये संबोधित किया। इसी के तहत आज गीदम नगर के बस स्टैंड में नमो एप के जरिये बड़े स्क्रीन में प्रधानमंत्री के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयीं। जिसके लिए आज सुबह से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह से ही इसकी व्यवस्था में जुट गये थे।
आज रविवार का दिन होने के कारण अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिये पार्टी के कार्यकर्ता लगे रहे। नमो एप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि एक चौकीदार के तौर पर मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। लेकिन कुछ लोगों की बौद्धिक मर्यादाएं रहती हैं उनकी सोच भी बड़ी मर्यादित होती है। इसलिए उनके मन में चौकीदार की सोच पारंपरिक होती है। यह उनकी मर्यादित सोच का परिणाम है।

चौकीदार एक स्पिरिट
आप दिल्ली का जो दायित्व मुझे दे रहे हैं मतलब आप देश मे एक चौकीदार बैठा रहे हैं। देश का सामान्य आदमी टैक्स देता है। अलग-अलग प्रकार से धनराशि देता है और इस पर देश के गरीबों का हक होता है। मैं कभी भी इस पैसे पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा। चौकीदार किसी चौखट में भी नहीं बंधा है। चौकीदार एक स्पिरिट है, एक भावना है।
जैसा कि विदित है कि राहुल गांधी के चौकीदार चोर है नारे के जवाब में मोदी ने यह अभियान शुरू किया है। और उसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट नाम के आगे ’चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया था। और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी ’मैं भी चौकीदार’ अभियान को आगे बढ़ा रहे है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बस्तर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता विद्या शरण तिवारी, दंतेवाड़ा विधायक भीमाराम मण्डावी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, राकेश कुशवाहा, दीपक वाजपेयी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।