नई दिल्ली। वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी (Bad Light) के कारण जल्दी खत्म हो गया। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 122 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन न्यूजीलैंड के साउदी और जेमीसन के आगे कुछ खास नहीं कर पाई। पूरी टीम 165 रन पर ही पैवेलियन लौट गई।
कैसी रही न्यूजीलैंड की बैटिंग:
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान केन विलियमसन (89) और रास टेलर (44) की 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 216 रन बनाए। मेजबान टीम को भारत की पहली पारी के आधार पर 51 रनों की बढ़त मिल गई है, वहीं उसकी तरफ से बीजे वाटलिंग (14) और ग्रैंडहोम (04) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इशांत शर्मा ने झटके 3 विकेट:
भारत की तरफ से इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, वहीं शमी और अश्विन ( Ashwin) ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले भारत की तरफ से पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 46 रन बनाए तो न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी (Saudi) और जेमीसन (Jameson) ने चार-चार विकेट चटकाए। ऐसे में अब रविवार को देखना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।