नारायणपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना पूर्ण हरकत करते हुए एक युवक को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। यह घटना ओरछा मार्ग के पास हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रायनार के पास यात्री बस को रोक कर युवक को बस से उतारा और सभी के सामने उसे गोली मार दी।
नारायणपुर के एएसपी ने इस घटना की पुष्टि की है। पर इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।
बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की यह कायराना हरकत कोई नई नही है। आए दिन ग्रामीणों को मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया जा रहा है।