रायपुर। राजधानी रायपुर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन दिलाने नगर निगम अमला सुबह से जुटकर साफ-सफाई व शहर को स्वच्छ बनाने में लगा रहता हैं. वहीं दूसरी और कुछ ऐसे लोग हैं जो व्यवसाय कर उसका अपशिष्ट कचरा सड़कों पर फैला कर गंदगी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें, रायपुर के छोटापारा स्थित पैथोलॉजी लैब में टेस्टिंग के बाद मेडिकल वेस्ट को सड़क में फेंकना रायपुर के पैथोलॉजी और उसके संचालक को भारी पड़ गया. रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही की टीम ने छोटापारा स्थित चौहान पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई करते हुए ना केवल 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है, बल्कि, पैथोलॉजी को सीलबंद भी कर दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए, रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि निगम की टीम को इस बारे में शिकायत मिलते ही तत्काल कार्यवाही की गई. उन्होंने बताया कि मेडिकल वेस्ट में खून लगे हुए सिरिंज के आलावे बहुत से मेडिकल उपकरण भी मिले हैं।
बाइट – सुनील चंद्रवंशी, अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम