छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का 11 वां दिन : सदन में उठा स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- विभाग रोकथाम के लिए पूरी तरह से सजग

रायपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से लगातार हो रही मौतों का मामला आज सदन में भी गूंजा। विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में माध्यम से शिवरतन शर्मा, कुंवर निषाद और अजय चंद्राकर ने इस मामले को उठाया।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 7 लोगां की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजां के इलाज के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा चुके हैं। जन सामान्य में भी स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता के लिए अनेक प्रयास किये गए है। फ्लू से बचाव, रोक थाम हेतु कॉम्बैट टीम का गठन किया गया है।

केवल एक वैक्सीन ही कारगर साबित होती है, ऐसा जरूरी नहीं है

बीजेपी विधायक ने प्रश्न किया कि उन्होंने पूछा जिला अस्पतालों में कितने विशेषज्ञ डॉक्टर हैं? प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में मितानिन कार्यरत है, इनका उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि हर दिन हमारे विभाग द्वारा नेशनल पोर्टल में अपडेट किया जाता है। उन्होंने भी माना की विशेषज्ञों की भारी कमी है और हम मितानिनों को भी जनजागरण प्रयास से जोड़ने का काम करेंगे।

विधायक अजीत जोगी ने सदन को बताया कि मेरे बेटे अमित जोगी को भी स्वाइन फ्लू हुआ था और इसकी वैक्सीन भी उपलब्ध है। केवल एक वैक्सीन ही कारगर साबित होती है, ऐसा जरूरी नहीं है। सरकार ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन खरीदे और सभी विधायकों को भी वैक्सीन लगवाया जाए। टीएस सिंहदेव ने कहा कि 3 हजार 922 वेक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने भी इस बात को सहमति जताते हुए कहा कि विधायक जनप्रतिनिधि होने के नाते कई लोगों के संपर्क में आते हैं। उन्हें वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जल्द की जाएगी। विधानसभा में ही शिविर लगाकर वैक्सीन लगाएंगे।

अजय चंद्राकार ने पूछा कि प्रदेश में केवल तीन ही पैथोलॉजी को अधिकृत किया गया है नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आमजन को भी शासकीय खर्च पर वैक्सील लगनी चाहिए, जिसका जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि- प्रभावित इलाकों में मुफ्त में वैक्सीन लगायी जा रही है। अजय चन्द्राकर ने कहा कि मैंने वैक्सीन अपने खर्च पर लगाई है, मंत्री ने कहा कि हम उसे रिफण्ड करा देंगे।

अजय चंद्राकार ने पूछा कि प्रदेश में केवल तीन ही पैथोलॉजी को अधिकृत किया गया है, स्वाइन फ्लू से जनक्षति हो रही है। जनसंख्या के आधार पर कितनी दवाई है और क्या सकुन साहू की लापरवाही का क्या कारण है? स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया जवाब कहा कि तीन जगह पैथोलॉजी को अधिकृत किया गया है, 3322 वैक्सीन उपलब्ध है. शासन की तरफ से लगवाएगे, जहां आवश्यकता होगी, वहां व्यवस्था की जायेगी, स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में सकुन साहू की मौत की जांच कराए जाने की घोषणा की।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close