big breakingचुनावछत्तीसगढ़
Raipur Breaking : मेकाहारा अस्पताल में महिला गार्ड ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…
रायपुर। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मिली फांसी के फंदे पर महिला की लाश . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. अधीक्षक डॉ. एसबी एस नेताम ने बताया, महिला अस्पताल में ठेका कंपनी कॉल में सर्विस गार्ड की नौकरी कर रही थी.
मेकाहारा के एक रूम में अंदर से दरवाजा लगाकर महिला ने पंखे में फांसी लगाकर किया खुदकशी . मौत के कारण का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जैतखाम मामले में सतनामी समाज कर रहा CBI जांच की मांग….