केन-बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड में नए युग की शुरुआत, PM मोदी ने किया देश की पहली नदी जोड़ो योजना का शिलान्यास…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को देश की पहली नदी जोड़ो योजना का शिलान्यास किया, जलसंकट से जूझते बुंदेलखंड के खेतों में सिंचाई के लिए केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को खजुराहो में इस रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। जहाँ 221 किमी लंबी नहर से बेतवा में केन नदी का पानी मिलेगा। इससे मध्यप्रदेश के 44 लाख लोगों के साथ उत्तरप्रदेश के भी 21 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।
यह परियोजना केंद्र और मध्यप्रदेश और उप्र सरकार के सहयोग से पूरा होगा, इसमें 44 हजार ,605 करोड़ रुपये खर्च होंगे, 90 परसेंट खर्च केंद्र सरकार और 10 परसेंट राज्यों का खर्चा होगा, इस परियोजना से 103 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा, इस परियोजना को 8 सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, केन नदी पर 77 मीटर ऊंचा और 2.13 किलोमीटर लम्बा बाँध बनेगा, यहाँ पहाड़ के भीतर से 1.1 और 1.9 किलोमीटर की दो टनल भी बनेगी, दूसरे चरण में 7 बांधो का निर्माण किया जायेगा, इससे बुंदेलखंड के 10 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा जमीन की सिंचाई होगी। साथ ही करीब 65 लाख लोगों को पेयजल मिलेगा। इससे बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने की उम्मीद है।
इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और एमपी-यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसद, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक मौजूद रहे.
गुरुद्वारा पहुंचे B.edसहायक शिक्षक,नानक साहब के दरबार में नौकरी बचाने के लिए की प्रार्थना