भारत ने पुलवामा हमले का लिया बदला, 12 लड़ाकू मिवान ने गिराए 1000 बम, जैश के कई आतंकी ठिकाने तबाह
नई दिल्ली । पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो भारत भी उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. सूत्रों की मानें वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों का इस्तेमाल करते हुए PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है.
मंगलवार सुबह पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना के कुछ विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर PoK क्षेत्र में घुस गए. हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बेहद बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायुसेना ने एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सेना को पूरी छूट दी गई है.14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।