Advertisement
bastarछत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर में नगर पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण जारी, राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई ठप

भानुप्रतापपुर : नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के दल्ली रोड पर बिना अनुमति के अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा दो बार नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद निर्माण बदस्तूर जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह निर्माण कार्य अरविंद साहू द्वारा करवाया जा रहा है। आरोप है कि राजनीतिक पहुंच के चलते नगर पंचायत के आदेशों को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य जारी रखा गया है। इससे नगर पंचायत और संबंधित विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

 

छुट्टियों में हो रहा निर्माण, मिलीभगत के संकेत

सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य अधिकतर सरकारी छुट्टियों में कराया जा रहा है ताकि नगर पंचायत की निगरानी से बचा जा सके। पहले दुकान के निचले हिस्से का निर्माण किया गया और अब ऊपरी हिस्से का निर्माण कार्य जारी है।

नगर पंचायत की संपत्ति पर कब्जा

जहां निर्माण हो रहा है, वह जमीन नगर पंचायत के कॉम्प्लेक्स की बताई जा रही है। पहले इस जमीन को बेचा गया, और बिना एनओसी के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर यह दुकानें बनाई जा रही हैं, वहां पहले नगर पंचायत का पंप हाउस था जो जल आपूर्ति के लिए उपयोग होता था। अब उस जगह को समतल कर कब्जा कर लिया गया है।

 

पानी की नाली पर भी किया गया निर्माण

अवैध निर्माण के चलते पानी की निकासी बाधित हो गई है, क्योंकि निर्माण कार्य पानी की नाली के ऊपर भी किया गया है। स्थानीय लोगों की कई शिकायतों के बावजूद अब तक निर्माण नहीं रुक पाया है।

 

CMO का दावा – जल्द रोका जाएगा निर्माण

नगर पंचायत के CMO का कहना है कि आगे इस अवैध निर्माण को रोका जाएगा और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लगातार अनदेखी और निर्माण कार्य की प्रगति यह संकेत देती है कि पूरे मामले में मिलीभगत हो सकती है।

स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा हो सके और कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close