राजधानी रायपुर में एक पोते का खूनी रूप देखने को मिला है जहाँ पोते ने अपनी दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोपी ने घर का कमरा बंद किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। 75 साल की बुजुर्ग महिला पिटाई से बुरी तरह घायल हो गई। घरवाले आपसी सहमति से उसे अस्पताल नहीं लेकर गए, जिससे 48 घंटे बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनीता यादव ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह गंगानगर भानपुरी की रहने वाली है। 1 नवंबर की शाम 4 बजे उनका भतीजा प्रेम यादव उम्र 31 साल घर पहुंचा। उसका अपनी दादी भूरी बाई यादव के साथ किसी घरेलू बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।
आरोपी प्रेम यादव अपनी दादी भूरी बाई को हाथ मुक्के से बेरहमी से पीटने लगा, जिससे भूरी बाई के चेहरे, हाथ, आंख, सीने और सिर पर गंभीर चोटें आ गई। वह बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना के बाद घरवालों ने पारिवारिक मामला कहकर समझौता कर लिया, फिर उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाए मां का इलाज घर पर करने लगे।
करीब 48 घंटे तक दर्द में तड़पने के बाद भूरी बाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी प्रेम यादव घर से फरार हो गया। इस मामले में खमतराई पुलिस को घर वालों ने सूचना दी।
वहीं पीएम रिपोर्ट में सर में चोट लगने से मौत का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है।